विधायक अजय सोलंकी ने शिक्षा एवं संपर्क मार्गों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास…
सबसे तेज खबर / नाहन
सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत बनकला में आज विकास कार्यों को नई गति मिली। विधायक अजय सोलंकी द्वारा एक ही दिन में शिक्षा एवं संपर्क मार्गों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के ग्रामीणों, विद्यार्थियों और आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के तहत कून गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन किया गया। विधायक ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 3 नए कक्षों तथा 2 शौचालयों के निर्माण की भी घोषणा की गई है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा। इसके साथ ही मक्कड़वाली खड्ड से राजकीय माध्यमिक पाठशाला कून तक 650 मीटर लंबे संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया गया।
इस सड़क का निर्माण लगभग 40 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों और स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त पंचायत बनकला के अंतर्गत भूड़पुर से प्राथमिक पाठशाला भूड़पुर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया गया। इस सड़क के निर्माण पर करीब 90 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। सड़क बनने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि दूर-दराज़ के क्षेत्रों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जाएं और जनहित से जुड़े विकास कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद, रामस्वरूप, प्रताप, संजीव शर्मा, राय सिंह, राजेश, रामगोपाल, कश्मीर, संदीप, कुलदीप, अमर सिंह, शौकीन चंद, जयकिशोर, सोहन लाल, जगदीश चंद, राजकुमार, कमल कुमार, हितेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
MLA Ajay Solanki inaugurated and laid the foundation stone for several important development projects related to education and road connectivity…
Sabse Tez Khabar / Nahan
Development work gained new momentum today in Bankala Panchayat, located in the Nahan assembly constituency of Sirmaur district. MLA Ajay Solanki inaugurated and laid the foundation stone for several important development projects related to education and connectivity in a single day. These development projects will directly benefit the villagers, students, and the general public of the area. As part of the program, additional rooms were inaugurated at the Government Secondary School in Koon village. The MLA announced the construction of three new classrooms and two toilets at the school to further strengthen the educational facilities, providing students with a better learning environment. Additionally, the foundation stone was laid for a 650-meter-long connecting road from Makkarwali Khad to the Government Secondary School in Koon.
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
