सबसे तेज़ खबर /शिमला

पंचायत भवन शिमला में, हर रविवार को लगने वाली मंडी, किसानों को सब्जियों के उचित दाम मिल रहे हैं। इस मंडी में शिमला के आसपास लगते इलाकों मशोबरा, जुंगा, लोअर खलिनी, बसंतपुर, शोगी इत्यादि इलाकों से किसान सुबह ही अपनी सब्जी बेचने के लिए पंचायत भवन में पहुंच जाते हैं। सीधे तौर पर अपनी सब्जियां को बेचने का मौका मिल जाता है। जिसके चलते सब्जी मंडी में बेचने की अपेक्षा सप्ताह में हर रविवार को लगने वाली मंडी में उचित दाम मिलते हैं। जिसके कारण किसानों की आय बे वृद्धि होती है। पंचायत भवन में आए किसानों का कहना है लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की फसल भी खराब हो रही है। बारिश के कारण उनकी अधिकतर फसल खराब हो गई है, हालांकि फसल कम होने के कारण लोकल मंडी में भी सब्जियों के रेट अच्छे दामों पर मिल रहे हैं। पंचायत भवन में मंडी में आलू ₹35 ,टमाटर ₹50, प्याज ₹40, मटर 80 रुपए, गोभी ₹40 , इत्यादि भाव से बिक्री हुई । शहरवासी भी ताजी सब्जी होने के कारण खूब खरीदारी करते हैं।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.