विधिक जागरूकता शिविर में श्री शिवानंद रमौल रा.व.मा. विद्यालय भरोग-बनेड़ी के विद्यार्थियों को बताए गए अधिकार व कर्तव्य…

सबसे तेज खबर/ भरोग-बनेड़ी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) सिरमौर, नाहन के तत्वावधान में श्री शिवानंद रमौल स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भरोग-बनेड़ी में विद्यार्थियों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नाहन के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) नवकमल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां देते हुए उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर छात्रों को घरेलू हिंसा, सड़क सुरक्षा नियम, मोटरसाइकिल व वाहन चलाते समय सावधानियां, कानून क्या है और क्यों आवश्यक है, महिला एवं बाल अधिकार, नशे से दूर रहने, अनुशासन, समय का सदुपयोग, माता-पिता व अध्यापकों का सम्मान जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। नवकमल ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपने जीवन में सकारात्मक सोच अपनाएं, मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन, लेखन कौशल में सुधार, संचार कौशल को बेहतर बनाना और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम के दौरान PLV (Para Legal Volunteer) की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों को विधिक सहायता सेवाओं से अवगत कराया गया।

विद्यालय प्रशासन एवं स्टाफ ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और इसे ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक बताया।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.