गोजर अड़ियान में महिलाओं को मिला आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रशिक्षण..

सबसे तेज खबर / पांवटा साहिब

उत्तरी क्षेत्र कृषि यंत्र प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टी.टी.सी.) हिसार तथा प्रधान ग्राम पंचायत गोजर अड़ियान रणवीर सिंह, ममता, देवेंद्र कौर एवं शिव एग्रो एजेंसी पांवटा साहिब के सहयोग से ग्राम गोजर अड़ियान, जिला सिरमौर में तीन दिवसीय यूजर लेवल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक कृषि यंत्रों के संचालन एवं उपयोग संबंधी व्यावहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को पावर वीडर, बैटरी स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, खाद छिड़काव यंत्र, ब्रश कटर, रोटरी सीडर, डिबलर, मूंगफली से दाना निकालने की मशीन तथा भुट्टे से दाना निकालने की मशीन को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में टी.टी.सी. हिसार से गुरजीत सिंह (तकनीकी सहायक), खजान सिंह (सीनियर टेक्नीशियन) तथा अशोक कुमार (टेक्नीशियन) ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को कृषि कार्यों में आत्मनिर्भर बनाने और आधुनिक तकनीक से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।ग्रामीण महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम खेती को आसान और समय बचाने वाले साबित होते हैं।

Women in Gojar Adiyan received training on modern agricultural equipment.

Sabse Tez Khabar / Paonta Sahib

A three-day user-level training program was organized in Gojar Ariyan village, Sirmaur district, with the collaboration of the Northern Region Agricultural Machinery Training and Testing Institute (TTC), Hisar, and the village’s Gram Panchayat head, Ranveer Singh, along with Mamta, Devendra Kaur, and Shiv Agro Agency, Paonta Sahib. This training program provided rural women with practical knowledge on the operation and use of modern agricultural machinery. During the training, women were trained to operate power weeders, battery sprayers, power sprayers, fertilizer spreaders, brush cutters, rotary seeders, dibblers, groundnut shelling machines, and maize shelling machines. Gurjeet Singh (Technical Assistant), Khajan Singh (Senior Technician), and Ashok Kumar (Technician) from TTC Hisar provided the training. The program emphasized empowering women in agricultural activities and connecting them with modern technology. The rural women appreciated this initiative, stating that such training programs make farming easier and more time-efficient.


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.