सबसे तेज खबर/नाहन

M/S SIS (Security and Intelligence Services) India Limited, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) द्वारा जिला सिरमौर में सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर के पदों को भरने के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि भर्ती शिविर 15 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय राजगढ़, 16 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सराहां तथा 17 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में आयोजित किए जाएंगे। सभी शिविर सुबह 11 बजे से प्रारंभ होंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि SIS इंडिया लिमिटेड एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय सुरक्षा सेवा कंपनी है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों एवं औद्योगिक इकाइयों में तैनाती दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को ₹17,500 से ₹23,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

भर्ती के लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक रखी गई है। उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर तथा वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की प्रति एवं अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हों) भर्ती स्थल पर लाना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार eemis.nic.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क कर सकते हैं।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.