घने कोहरे में मातम: पनबस-कार टक्कर में हिमाचल के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौ**त..

सबसे तेज खबर / होशियारपुर

पंजाब के होशियारपुर जिले में आज सुबह घनी धुंध और बेहद कम विजिबिलिटी ने एक खुशहाल परिवार की खुशियाँ उजाड़ दीं। होशियारपुर-दसूहा मुख्य मार्ग पर दोसरका के पास पंजाब रोडवेज (पनबस) और एक कार के बीच हुई भीषण टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। हिमाचल प्रदेश नंबर की कार (HP-72-6869) लिंक रोड से मुख्य हाईवे पर चढ़ रही थी।

इसी दौरान घने कोहरे के कारण दसूहा की ओर से आ रही पनबस के चालक को कार दिखाई नहीं दी और तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि बस कार को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे बनी झुग्गियों में जा घुसी। गनीमत रही कि उस वक्त झुग्गियों में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा हताहतों की संख्या और बढ़ सकती थी।

अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे परिजनहादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव चलेट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। परिजनों के अनुसार पूरा परिवार अपने भतीजे को दुबई की फ्लाइट पकड़वाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था। मृतकों में एक सेवानिवृत्त आर्मी जवान भी शामिल है, जो कार चला रहा था। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने बताया कि इस हादसे ने उनके पूरे परिवार की रीढ़ तोड़ दी है।

सूचना मिलते ही थाना हरियाणा के एसएचओ किरन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन की मदद से वाहन हटवाकर बहाल किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.