विदेशी नौकरी का झांसा: शिलाई के युवक की रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती…
सबसे तेज खबर/ सिरमौर (नीलम ठाकुर)
सुनहरे भविष्य का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सिरमौर जिले से एक बेहद भयावह मामला सामने आया है। शिलाई क्षेत्र के काँडो गांव निवासी प्रवीन शर्मा को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मानव तस्करी के जाल में फंसाया गया और अवैध रूप से म्यांमार के कुख्यात ‘डेथ जोन’ में धकेल दिया गया। वहां उससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कराने जैसे अवैध कार्य करवाए गए।
पीड़ित प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक कथित एजेंट ने उसे थाईलैंड के बैंकॉक में अच्छी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया, जिसके बदले उसने 70 हजार रुपये दिए। बैंकॉक पहुंचने के बाद उसे अन्य युवकों के साथ धोखे से थाईलैंड बॉर्डर ले जाया गया और घने जंगलों के रास्ते अवैध रूप से म्यांमार सीमा पार करवाई गई। वहां पहुंचते ही उसे एक अज्ञात कंपनी के हवाले कर बंधक बना लिया गया।
प्रवीन के अनुसार, कंपनी ने उसकी लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाई और उसे महिला बनकर अमेरिका सहित अन्य देशों के लोगों से चैट करने पर मजबूर किया गया। AI तकनीक के जरिए अश्लील लाइव वीडियो कॉल करवाई जाती थीं, ताकि सामने वाले को लगे कि वह किसी वास्तविक लड़की से बात कर रहा है। जब प्रवीन ने इस अवैध काम से इनकार किया और घर लौटने की गुहार लगाई, तो संचालकों ने उससे मोटी फिरौती की मांग की।
इसी दौरान थाईलैंड की आर्मी ने छापेमारी कर प्रवीन समेत अन्य लोगों को रेस्क्यू किया। हालांकि अवैध रूप से सीमा पार करने के कारण उसे आठ दिन तक थाईलैंड की जेल में भी रहना पड़ा। बाद में 10 नवंबर 2025 को भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप से वह सुरक्षित भारत लौट सका। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि शिलाई थाना में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और उस एजेंट व पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है, जिसने युवक को इस खतरनाक जाल में फंसाया।
एसपी ने आम जनता से अपील की है कि विदेश में अधिक कमाई के लालच में किसी भी अनजान या अवैध एजेंट के झांसे में न आएं, क्योंकि इससे न केवल आर्थिक नुकसान बल्कि जानलेवा परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
