धर्मशाला कॉलेज छा*त्रा की मौ*त से मचा हड़कंप:यौन शोषण और रैगिंग के आरोप.. वायरल वीडियो ने खोली कॉलेज सिस्टम की पोल…
सबसे तेज खबर/धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक डिग्री कॉलेज की छात्रा की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। मृतका द्वारा दम तोड़ने से पहले बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने कॉलेज के प्रोफेसर पर ‘बैड टच’ और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं तीन सहपाठी छात्राओं पर मारपीट का आरोप भी लगाया है।
पुलिस ने पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर प्रोफेसर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण, रैगिंग और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस हाई प्रोफाइल केस में छात्रा का मोबाइल वीडियो सबसे अहम सबूत बनकर सामने आया है, जिसने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों के अनुसार मृतका डिग्री कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। वीडियो में उसने प्रोफेसर अशोक कुमार पर क्लास और कॉलेज कैंपस में अनुचित व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना और ‘बैड टच’ के आरोप लगाए हैं।
छात्रा का कहना है कि विरोध करने पर उसे धमकाया जाता था।पिता ने बताया कि 18 सितंबर को कॉलेज की तीन छात्राओं—हर्षिता, आकृति और कोमोलिका—ने उसकी बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इस घटना और लगातार प्रताड़ना के चलते वह गहरे सदमे में चली गई। हालत बिगड़ने पर उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। पिता का आरोप है कि बेटी इतनी डरी हुई थी कि परिवार समय पर शिकायत दर्ज नहीं करवा सका।
इस मामले को लेकर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जोरदार प्रदर्शन हुआ। रवि कुमार दलित और उनके साथियों ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए न्यायिक जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर दलित उत्पीड़न के मामलों में लापरवाही के आरोप लगाए और कुल्लू के सैंज गैंगरेप मामले का हवाला भी दिया।
रवि कुमार ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले की न्यायिक जांच नहीं करवाई गई तो वे मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक सोची-समझी साजिश है और पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा और आक्रोश का विषय बन चुका है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
