सिरमौर बना हिमाचल रगबी सब जूनियर विजेता
शिमला रही उप विजेता समाजसेवी पवन चौधरी ने किया समापन

सबसे तेज खबर / पांवटा साहिब

एस टी एस ग्राउंड पांवटा साहिब मे रगबी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के तत्त्वहान मे 4th स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप का 27/12/2025 को रगबी एसोसिएशन सिरमौर द्वारा आयोजन हुआ। ओपनिंग सेरेमनी मे चीफ गेस्ट पंकज नेगी समाजसेवी, व नेक्टर अकेडमी के कुलदीप सिंह, धनवीर कपूर व अन्य अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में शिमला बिलासपुर मंडी सोलन सिरमौर टीमों ने भाग लिया जिसमे हिमाचल विजेता का ख़िताब गर्ल्स व बॉयज सिरमौर की टीम ने गोल्ड मैडल दोनों वर्गो मे पाया।

समापन समारोह के मुख्यअतिथि समाजसेवी पवन चौधरी व स्पेशल गेस्ट सुखविंदर जतिन, ने विजेता व उप विजेता टीमो को मैडल,मेरिट सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही पवन चौधरी ने खिलाड़ियों व सभी को मैसेज किया कि फिटनेस हेतु व नसे व फ़ोन से दुरी हेतु एक खेल से जरूर जुड़े। वही इस चैंपियनशिप मे प्रदेश की आधा दर्जन के करीब बॉयज व गर्ल्स की टीमों ने अलग अलग भाग लिया। बालिका वर्ग मे गर्ल्स की टीम ने शिमला की टीम को 50-20 से मात दी।

वही लड़को के वर्ग मे सिरमौर की बॉयज टीम ने शिमला जिला को हराकर गोल्ड मैडल पाया। वही बिलासपुर ने बरोज़ मैडल प्राप्त किया वही सिरमौर गर्ल्स कप्तान दीपिका ने गोल्ड मैडल जितने पर पूरी टीम सहित कोच मनेजर व रगबी एसोसिएशन ऑफ़ सिरमौर को बधाई व खुशी व्यक्त की व धन्यवाद किया। वही रगबी एसोसिएशन ऑफ़ सिरमौर संघ ने इस आयोजन हेतु राज्य संघ के प्रेजिडेंट, सचिव व पूरी कार्यकरणी व सभी ऑफिसियल व सभी जिलों के कोच, मनेजर, एस्कॉर्ट व सभी वालंटियर्स, ऑफिसियल का इस सफल आयोजन हेतु धन्यवाद किया।

वही आर आर स्पोर्ट्स का भी चमचमाती हुई ट्रॉफी हेतु डोनेट करने पर धन्यवाद किया। वही सचिव ने बताया की यहां से सभी सेलेक्ट बालिका व बालक खिलाडी है। भुवनेश्वर ओडिशा मे 16 जनवरी से 20 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों हेतु नेशनल कैंप का आयोजन रगबी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश करवायेगा। इस उपलक्ष्य पर नन्दलाल शर्मा शिमला, रमेश सोलन, सुनील बिलासपुर,सुधीर कुमार, दीपकुमार मंडी, सुमित, नवप्रीत आर आर स्पोर्ट्स के ऑनर राहुल रमोल जी, स्नेहा, इरम ,सुमित व जिलों के कोच मनेजर उपस्थित थे।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.