पांवटा साहिब मे होंगी स्टेट रगबी चैंपियनशिप, तिबतीयन एस टी एस खेल मैदान में दिखाएंगे जिले अपनी प्रतिभा….
सबसे तेज खबर / पांवटा साहिब
रगबी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के तहत रगबी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर हिमाचल प्रदेश पांवटा साहिब के तिबतीयन खेल मैदान पर 27 दिसंबर 2025 को 4th स्टेट सब जूनियर लड़के व लड़कियों की रगबी चैंपियनशिप करवाई जाएगी। रगबी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर के सचिव सुधीर व सुमित, नवप्रीत, अंशुल व अन्य सदस्यों ने जानकरी दी कि 4th स्टेट चैंपियन मे सभी जिलों की रगबी खिलाडी अपने अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रगबी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रेजिडेंट विकास सूद व सचिव विशाल सरिन, कोषाध्यक्ष सुधीर व श्री अक्षय, पंकज प्रभाकर, धर्मेंद्र चौधरी शांबाज खानव अन्य सदस्यों ने बताया कि 27 जनवरी को ये प्रतियोगिता एस टी एस ग्राउंड पांवटा साहिब मे होंगी जिसकी सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
वही रगबी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर ने बताया कि सभी जिलों के रगबी संघ इस सब जूनियर 7s रगबी स्टेट चैंपियनशिप हेतु आमंत्रित किया गया है। आयोजन की समीक्षा व तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां से अच्छे प्रतिभावान खिलाडी सिलेक्शन करके भुवनेश्वर ओडिशा मे होने वाली जनवरी 2026 नेशनल चैंपियनशिप मे हिमाचल प्रदेश रगबी टीम का प्रनिधितत्त्व करेंगे।
रगबी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर ने की टीम की घोषणा
जिला स्तर रगबी चैंपियनशिप द स्कॉलर होम स्कूल के खेल मैदान मे 21 दिसंबर को संपन्न हुई जिसमे निम्न खिलाड़ियों ने जिला सिरमौर लड़के व लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का पर्दशन किया। ये खिलाडी स्टेट चैंपियनशिप मे सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। लड़को के वर्ग मे अक्षय नाहन अक्षित बेचड़ का बाग़, लक्ष्य, अंकित कोटडी व्यास, जतिन, सिदार्थ, प्रांजय, शौर्य, भावेश, वैभव, द स्कॉलर होम पांवटा निमेष विद्या पीठ स्कूल से व आर्यन कोटडी व्यास से है।
वही बालिका वर्ग मे चक्षु, इसप्रीत, इतिका, इमदी नक्सरा द स्कॉलर होम पांवटा साहिब, दीपिका, स्नेहा, स्वेता, के बी क्लब कोटडी व्यास, दिव्यांशी,कृतिका, रितिका, प्रिया वेद व्यास, व्यास से व एक खिलाडी हिमांशी विद्यापीठ स्कूल साहिब पांवटा से शामिल हुई है। ये खिलाडी स्टेट चैंपियनशिप मे सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। रगबी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर ने इन खिलाड़ियों को अग्रिम चैंपियनशिप हेतु बधाई दी है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
