सिरमौर क्रिकेट की अंडर-19 टीम के लिए खिलाड़ियों के नाम तय, देखें पूरी सूची…
सबसे तेज खबर/नाहन
जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आज नाहन के ऐतिहासिक चम्बा ग्राउंड में अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन के लिए एक विशेष ट्रायल कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में जिले भर के युवा क्रिकेटरों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया में आलोक कटोच, वीरेंदर पाल, एहसान अहमद, संजय पंडित और अनिल ठाकुर शामिल रहे। इन विशेषज्ञों ने प्रत्येक खिलाड़ी की तकनीक, फिटनेस और खेल कौशल का बारीकी से मूल्यांकन किया, जिसके बाद 29 सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जिला टीम के लिए चुना गया।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित सिरमौर की यह टीम आगामी 16 जनवरी से ऊना में शुरू होने वाली अंतर-जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने कहा कि टीम में शामिल खिलाड़ी काफी संतुलित हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।चयनित खिलाड़ियों की तैयारी को और पुख्ता करने के लिए 25 दिसंबर से नाहन के चम्बा ग्राउंड में ही एक विशेष कोचिंग कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप अनुदीप शर्मा और आदित्य कटोच की देखरेख में आयोजित किया जाएगा, जहाँ खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों और रणनीति के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
चयनित खिलाड़ियों में कृष जैन, शौर्य, उज्जवल, लिवान , दक्ष ठाकुर, ईशान, आदित्य पाल, आरव, आयाम पठानिया, हार्दिक शर्मा, आकाश, साहिल, आर्यन, आर्यव्रत, अंश, अखिलेश, अश्वत, आयुश ठाकुर, दिशांत तोमर, सौरव कुमार, आशू कुमार, नितीश कुमार, जपनीत, लक्ष्य परमार, आदित्य सिंगटा, आदर्श ठाकुर, शौर्य (द्वितीय), कर्ण धीमान और अनुराग चौहान शामिल हैं।
राजेंद्र बब्बी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “सिरमौर में क्रिकेट की अपार संभावनाएं हैं। हमारा प्रयास है कि इन युवाओं को बेहतर मंच और प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि वे न केवल जिला स्तर पर, बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी चमक बिखेर सकें। 25 दिसंबर से लगने वाला कैंप टीम के तालमेल और प्रदर्शन में निर्णायक साबित होगा।”
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
