कोटडी व्यास स्कूल बना स्पोर्ट्स हब, 54 बच्चों ने खेला स्टेट, 15 ट्रॉफियां जिला से नेशनल तक जीत से बनाया रिकॉर्ड
सबसे तेज खबर / पांवटा साहिब
जिला सिरमौर की पंचायत कोटडी व्यास के स्कूल शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने इस वर्ष 2025 मे सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुऐ बहुत खिलाड़ियों को स्टेट व नेशनल लेवल तक पहुंचवाया।-
स्टेट लेवल: स्कूल के 54 छात्रों ने राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लिया है, जिनमें हैंडबॉल, योग, जुडो, रेस्टलिंग, एथलेटिक्स, रगबी, टेबल टेनिस और योग ओलिंपियाड़ शामिल हैं।
नेशनल लेवल: स्कूल के 16 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार मे भाग लिया है व स्कूल का नाम रोशन किया।
स्टेट मेडलिस्ट व नेशनल प्लेयर्स: हिमाचल रगबी व सिरमौर हैंडबॉल कैप्टन वाइस कैप्टन स्नेहा, महक ने खेलो इंडिया अस्मिता लीग उत्तराखंड में गोल्ड मेडल पाना हमारे खिलाड़ियों के लिए गर्व का विषय है वही अंडर-19गर्ल्स स्टेट गेम में भी सिल्वर मेडल पाना सिरमौर जिला के लिए गर्व का विषय है योग में स्टेट मे मैडलिस्ट हर्ष ने भी अपनी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की। वही अंडर 14 खिलाड़ियों मनीषा, प्रीती, प्रिया ने भी स्टेट व नेशनल मे पार्टिसिपेट पर खुशी जाहिर की वह अपने माता-पिता व कोच कोच स्पेशल बधाई दी।
जिला स्तर सें राष्ट्रीय स्तर: स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला स्तर सें लेकर राज्यस्तर ओर नेशनल लेवल पर 15 ट्रॉफी जीती हैं, जिनमें हैंडबॉल, योग, जुडो, रेस्टलिंग, एथलेटिक्स और रगबी टेबल टेनिस शामिल हैं।ब्लॉक् स्तर पर इस वर्ष ट्रायल हुऐ नहीं तो ट्रॉफी की संख्या 25 सें 30 पहुंचती।
इन उपलब्धियों पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, शिक्षाविद अजय शर्मा, समाजसेवी राजेश सोहल, मेरा गॉव मेरा देश एक सहारा संस्था संस्थापक डॉ अनुराग गुप्ता, प्रधान पुष्पा खंडूजा, एस एम सी प्रधान मानसिंह व सदस्य सुमन, मुल्क राज, राजकुमार पवन, सर्वजीत, मीरा, स्टॉफ शशि गुप्ता, चतर चौहान, किरण कपूर, ज्योति, बलदेव, लता किरण, ओमप्रकाश, राकेश कुमार ने भी खिलाड़ियों, कोच प्रिंसिपल को बधाई दी है। इस उपलब्धि पर कोच शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी। बच्चों की भी बधाई, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण व अपने गुरु के मार्गदर्शन से ये उपलब्धियां हासिल की हैं। उनकी इस सफलता से स्कूल और गांव का नाम रोशन हुआ है। आगे भी नेशनल व हाई लेवल पर इसी तरह की सफलतता के लिए आशीर्वाद व बधाई दी।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
