राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली में NSS इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ…
सबसे तेज खबर /
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 18 नवंबर 2025 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश (सेवानिवृत्त ADPO) ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ आए हुए अतिथि, विद्यालय के पधानाचार्य श्री नरेश चौहान, NSS कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती श्यामा तथा विद्यालय के स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य श्री नरेश चौहान ने भी शिविर में सक्रिय भागीदारी एवं सेवा भावना को प्रोत्साहित किया। शिविर के दौरान NSS स्वयंसेवकों ने कई कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया जिनमें शामिल हैं —
- स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान।
- वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता
- स्वास्थ्य योग एवं स्वच्छता विषय पर कार्यशाला
- सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियम जागरूकता रैली
- पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान
- सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समूह गतविधियां
- महिला सशक्तिकरण एवं बाल सुरक्षा जागरूकता
NSS कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती श्यामा ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर सेवा भाव, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करना है। स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ “सेवा परमो धर्मः” की भावना रखते हुए सभी गतिविधियों में भाग लिया। यह शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक जागरूकता में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुआ।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
