जिंदगी की जंग लड़ रहा गंभीर रूप से बीमार 30 वर्षीय गिरिपार क्षेत्र का नरेश: आर्थिक मदद की दरकार…
सबसे तेज खबर / पांवटा साहिब (नीलम ठाकुर)
गिरिपार क्षेत्र के जरवा पंचायत के पाब गांव के 30 वर्षीय नरेश कुमार इन दिनों गंभीर लिवर इंफेक्शन से जूझ रहे हैं और आर्थिक तंगी के कारण उनका उपचार प्रभावित हो रहा है। पिछले पाँच वर्षों से पीजीआई चंडीगढ़ में उनका इलाज जारी है, लेकिन लिवर की स्थिति बिगड़ने के कारण अब हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। परिवार के अनुसार नरेश की तबीयत अब इतनी खराब हो चुकी है कि हर चार दिन बाद उनके पेट से पानी निकालना पड़ता है, जिसकी वजह से उनका दर्द लगातार बढ़ रहा है। नरेश के परिवार में उनकी बुजुर्ग मां, पत्नी किरण देवी और तीन छोटे बच्चे हैं। घर में कमाने वाला एकमात्र सदस्य होने के बावजूद अब वह पूरी तरह बिस्तर पर हैं।
पत्नी किरण देवी के अनुसार, निजी अस्पताल में एक बार पेट से पानी निकालने पर करीब 2500 रुपये खर्च होता है। इस प्रक्रिया को हर कुछ दिनों में करवाने से महीने का खर्च 20 से 25 हजार रुपये तक पहुंच जाता है, जिसे परिवार वहन करने में असमर्थ है। साथ ही उन्होंने बताया कि हिम केयर कार्ड भी काम नहीं कर रहा, जिससे परिवार की परेशानी और बढ़ गई है। नरेश का उपचार पहले मेडिकल कॉलेज नाहन में हुआ, फिर आईजीएमसी शिमला में चलाया गया और वहां से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। लेकिन अब आर्थिक तंगी के चलते वे लंबे समय से पीजीआई भी नहीं जा पा रहे हैं।
ऐसे में परिवार ने लोगों से मानवीय आधार पर मदद की अपील की है ताकि नरेश का उपचार जारी रखा जा सके।
बैंक विवरण (परिवार द्वारा साझा किए गए अनुसार)
नरेश कुमार
A/C No.: 65174496482
IFSC: SBIN0050438
स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
Google Pay नंबर: 8894060349 (नरेश कुमार)
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
