सबसे तेज खबर/ पांवटा साहिब

पांवटा साहिब क्षेत्र में डोईवाला मिल के चार गन्ना तोल सेंटर हुआ करते थे, लेकिन इनमें से दो सेंटर बंद होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तोल सेंटर कम होने से किसान अपनी मेहनत की गन्ने की फसल चरखियों पर कम रेट पर बेचने को मजबूर हैं।

किसानों का कहना है कि कई चरखियों के संचालक उनसे गन्ना खरीद तो लेते हैं लेकिन समय पर भुगतान नहीं करते। कई मामलों में चरखियां संचालित करने वाले गन्ना खरीदने के बाद भुगतान किए बिना ही मशीनें बंद कर वापस चले जाते हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन और पांवटा साहिब के स्थानीय किसानों ने हिमाचल प्रदेश सरकार तथा उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार पहले डोईवाला मिल द्वारा नियमित रूप से किसानों से गन्ना खरीदा जाता था, उसी व्यवस्था को इस वर्ष भी बहाल किया जाए, ताकि किसानों को उनका उचित मूल्य और समय पर भुगतान मिल सके।

इस मौके पर गुरजीत सिंह, चरणजीत सिंह, चौधरी राकेश जंग (गन्ना समिति अध्यक्ष), दविन्दर सिंह पप्पी, प्रदीप सिंह, अर्जुन सिंह, नेकराम (गन्ना सोसाइटी सचिव) सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.