सबसे तेज़ खबर / उत्तराखंड देहरादून
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की मांग को लेकर आंदोलनरत प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उनकी संवेदनशील पहल पर शासन ने तत्काल प्रभाव से चौखुटिया अस्पताल के उन्नयन का शासनादेश जारी कर दिया है।जारी आदेश के अनुसार चौखुटिया अस्पताल की क्षमता 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड कर दी गई है, साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को चरणबद्ध रूप से सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़ी प्रत्येक मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री ने बताया कि वह स्वयं इस विषय पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे और प्रगति की सीधे मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि एम्स ऋषिकेश में उत्तराखंडवासियों के लिए विशेष काउंटर स्थापित करने हेतु तत्काल वार्ता की जाएगी, ताकि प्रदेश के लोगों को त्वरित और सरल चिकित्सा सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वह जल्द ही चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लेंगे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चौखुटिया के जनप्रतिनिधि और आंदोलनकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
