सबसे तेज खबर/नाहन
मौसम बदलते ही जिलेभर के अस्पतालों में सर्दी-खांसी के मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव और खानपान का ध्यान रखने को लेकर सिरमौर जिला आयुष विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा ने बताया कि रितु संधि के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिसके कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में मुख्य रूप से मानसिक तनाव, शरीर में दर्द, चर्म रोग और सर्दी खांसी के साथ-साथ पाचन तंत्र से जुड़ी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि बचाव को लेकर गर्म पेय पदार्थ का इस्तेमाल बेहद उपयोगी रहता है जिससे शरीर में गर्माहट रहती है और पाचन तंत्र मजबूत होता है।डॉ. इंदु ने कहा कि शीत ऋतु के दौरान शरीर शुष्क हो जाता है, ऐसे में उन्होंने गाय के देसी घी का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में खिचड़ी भी बेहद उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि खिचड़ी को संपूर्ण आहार माना गया है। इसके अलावा उन्होंने बदलते मौसम में लिक्विड डाइट का इस्तेमाल करने की भी सिफारिश की है ताकि शरीर को डिटॉक्स किया जा सके और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
