सिरमौर में 120 सुरक्षा गार्ड पदों पर भर्ती: 24 से 27 अक्टूबर तक लगेंगे भर्ती शिविर..

सबसे तेज खबर / नाहन

M/S SIS (Security and Intelligence Services) India Limited, महतलाई बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सुरक्षा गार्ड (Security Guard) के 120 पदों को भरने के लिए जिला सिरमौर में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी है। भर्ती शिविर 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक विभिन्न रोजगार कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।

24 अक्टूबर (शुक्रवार) को उप रोजगार कार्यालय सराहां में, 25 अक्टूबर (शनिवार) को उप रोजगार कार्यालय संगड़ाह में तथा 27 अक्टूबर (सोमवार) को जिला रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में भर्ती शिविर आयोजित होंगे। सभी शिविरों की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। SIS इंडिया लिमिटेड भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है।

चयनित सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों में तैनाती दी जाएगी। कंपनी द्वारा सुरक्षा गार्डों के लिए वेतनमान ₹16,500 से ₹21,000 प्रतिमाह तथा सुपरवाइजर के लिए ₹18,000 से ₹22,000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं या स्नातक होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की ऊंचाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर और वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) साथ लाने होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार eemis.nic.in पोर्टल पर Online आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Candidate Login बनाकर अपनी User ID और Password तैयार करना होगा। पोर्टल पर एक Tutorial Video भी उपलब्ध है, जिसकी मदद से अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी या किसी सहायता के लिए उम्मीदवार भर्ती अधिकारी से मोबाइल नंबर 7807222237 पर या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर सुबह 11 बजे संबंधित रोजगार कार्यालय में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.