हैंडबॉल मे कोटडी व्यास स्कूल सिरमौर विजेता

बडू साहिब मे जिला स्तरीय बालिकाओं की प्रतियोगिता का आयोजन

सबसे तेज खबर/ सोलन

सिरमौर की अंडर -19 बालिका जिला स्तरीय प्रतियोगितायें राजगढ़ के बडु साहिब मे 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चल रही है जिसमे शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कोटडी व्यास की छात्रायों ने अच्छा पर्दशन करते हुऐ सभी टीमों को एकतरफा हराया। सेमी फाइनल मे कांगर धरयार को 21-1 से मात दी व फाइनल मे बनोर टीम को 20-3 से एकतरफा हराते हुऐ जिला सिरमौर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया। टीम मे कप्तान स्नेहा, उपकप्तान महक गोलकीपर अंकिता चौधरी स्वेता चौधरी, नंदिता महरालू, दीपिका सिपड, स्नेहा पटोल, रितु, कोमल शर्मा, आशु, पायल धीमान, कृतिका आदि ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ कोटडी व्यास को जिला का विजेता का ख़िताब अपने नाम किया।

वही टीम कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन के बलबूते सभी मैचों मे एकतरफा जीत हासिल की। उन्होंने कहा की ये खिलाडी लगातार कई वर्षो से हैंडबॉल मे अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर जिला सिरमौर के विजेता बने हुए है टीम खिलाडी लगात्तार 2से 3 घंटे सुबह शाम प्रेक्टिस से लगात्तार 4 वर्षो से मेंहनत कर रहे है टीम कोच धर्मेंद्र चौधरी व टीम मनेजर उर्मील शर्मा ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाइ दी। वही एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह, सुमन देवी मुलकराज, राजकुमार, सर्वजीत कौर पवन कुमार व पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.