सबसे तेज़ खबर/ उत्तराखंड

देहरादून:राज्य की महत्वपूर्ण शक्ति नहर पर यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) द्वारा किए गए निर्माण कार्य पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गए हैं, जिससे सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस ने इसे सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण बताया है।

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने इस मुद्दे पर तीखा रुख अपनाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य महज़ एक वर्ष पूर्व पूरे हुए थे, लेकिन पहली बरसात में ही इनकी असलियत सामने आ गई। इससे साफ है कि कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान न देकर केवल ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का प्रयास हुआ है।

विकास शर्मा ने आरोप लगाया कि जिन ठेकेदारों ने यह घटिया निर्माण किया है, उन्हें तत्काल सभी विभागों से ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए। साथ ही, जिन अधिकारियों की देखरेख में यह कार्य पूरे हुए, उन्हें निलंबित कर जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

शर्मा ने याद दिलाया कि उन्होंने इस निर्माण कार्य को लेकर एक वर्ष पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेताया था कि गुणवत्ता से समझौता हो रहा है। बावजूद इसके, सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

कांग्रेस नेता ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और जिम्मेदारों को जनता के सामने बेनकाब करेगी।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.