सबसे तेज़ खबर/नाहन
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलर में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋषिपाल धिमान (उम्र 48 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बनारसी, निवासी गांव जोगीबन, डाकघर शंभुवाला, तहसील नाहन, हाल निवासी गांव बोहलियां के रूप में हुई है DSP पावंटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया, रात करीब 10:30 बजे, कोलर में एक तेज रफ्तार ट्राला (नंबर HR65A-7637) जो नाहन की ओर जा रहा था, उसने एक कार को ओवरटेक करने के प्रयास में आगे जा रही स्कूटी (HP71A-1397) को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार ऋषिपाल नाहन की दिशा में ही जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर सवार ऋषिपाल को सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि ऋषिपाल भारतीय सेना से 7 जैक राइफल यूनिट से सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में एक निजी कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। वे अपने व्यवहार, अनुशासन और सेवा-भावना के लिए क्षेत्र में बेहद सम्मानित थे। पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्राला चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। गांव बोहलियां और आसपास के लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताया है और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
