
सबसे तेज खबर/ उत्तराखंड
रामनगर/देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ और रामनगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लंबे समय से फरार चल रहा 10 हजार रुपये का इनामी और कुख्यात शूटर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरप्रीत दो राज्यों के चार न्यायालयों द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका था और वर्ष 2016 के चर्चित छोटे प्रधान हत्याकांड व 2017 में रामनगर में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी था।
एसटीएफ की कुमायूं यूनिट को इनपुट मिला था कि गुरप्रीत रामनगर क्षेत्र में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने कोतवाली रामनगर के सहयोग से क्षेत्र में घेराबंदी कर संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने जाल बिछाकर अपराधी को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोतवाली रामनगर में लाया गया और उत्तराखंड व पंजाब पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड के रुद्रपुर और रामनगर, तथा पंजाब के मोहाली व अमृतसर में हत्या, जानलेवा हमला, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं।
वर्ष 2016 में गुरप्रीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर रुद्रपुर में दिनदहाड़े छोटे लाल नामक प्रधान की कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की थी। वहीं, 2017 में रामनगर में चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग कर दी थी। गिरफ्तारी के बाद वह विदेश भाग गया था और कोर्ट से भगोड़ा घोषित हुआ।
डीजीपी उत्तराखंड श्री दीपम सेठ के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला की निगरानी में गठित टीम ने पिछले एक महीने से आरोपी की लोकेशन और गतिविधियों पर नजर रखते हुए यह सफलता पाई।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी
पिता का नाम: अवतार सिंह
निवासी: मनतारापुर, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ (उ.प्र.)
एसटीएफ टीम
निरीक्षक एम.पी. सिंह
उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी
हे.का. जगपाल सिंह
हे.का. रियाज अख्तर
का. गुरवंत सिंह
कोतवाली रामनगर पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी
एसएसआई मनोज नयाल
का. विपिन शर्मा
का. भूपेन्द्र
का. ललित
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
