सबसे तेज़ खबर/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के पांवटा साहिब मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 20 जुलाई 2025 (रविवार) को पांवटा साहिब सहित आसपास के अनेक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बाधित रहेगी। वरिष्ठ अधिशासी अभियंता श्री अंशुल ठाकुर ने बताया कि 220 केवी गिरिनगर विद्युत गृह में आपातकालीन कार्य के चलते यह शटडाउन प्रस्तावित किया गया है। कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए यह आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया की जा रही है।
शटडाउन के दौरान प्रभावित रहने वाले प्रमुख क्षेत्र होंगे:
132/11 केवी गोंदपुर सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाला औद्योगिक क्षेत्र, बातामंडी, पालियों क्षेत्र
33 केवी फीडर: बद्रीपुर, पुरुवाला, सतौन, शिल्लाई, रामपुरघाट, पांवटा साहिब लाइन
इसके अतिरिक्त 33 केवी धौलाकुआं, जगतपुर व गिरी पांवटा लाइन क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह शटडाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। यदि मौसम प्रतिकूल रहा, तो कार्य को स्थगित भी किया जा सकता है। बिजली बोर्ड की ओर से आम जनता से इस असुविधा के लिए सहयोग व समझदारी की अपील की गई है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
