सबसे तेज़ खबर /नाहन
कालाअंब थाना पुलिस को गश्त के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम जब बर्मापापड़ी से नारायणगढ़ रोड की ओर गश्त कर रही थी, तब उज्जल माजरी बैरियर के पास एक संदिग्ध ट्रक (HP89B-3600) को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें लदी शराब की मात्रा और दस्तावेज़ों में भारी भिन्नता पाई गई। ट्रक चालक की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र बुद्धी प्रकाश, निवासी गांव पनार, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मीरपुर कोटला स्थित हिमगिरी फैक्ट्री से शराब बद्दी ले जा रहा है।
हालांकि, ट्रक में मौजूद शराब का परमिट 750 एमएल के 300 बॉक्स और 375 एमएल के 500 बॉक्स (कुल 800 केस) के लिए था, लेकिन मौके पर जांच करने पर उसमें 700 पेटियां (750 एमएल) संतरा ब्रांड देशी शराब की 8400 कांच बोतलें और 100 पेटियां (180 एमएल) देशी शराब की कुल 5000 बोतलें बरामद हुईं। यह परमिट में दर्शाई गई मात्रा से स्पष्ट रूप से अलग थी।चालक उपरोक्त अंतर का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। मामले में HP Excise Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक समेत अवैध शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
