शिलाई में विकास से बौखलाए विरोधी: कांग्रेस की दो टूक…

सबसे तेज खबर/शिलाई

उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील चौहान ने तीखे शब्दों में उन पत्रकारों और बीजेपी से जुड़े लोगों को आड़े हाथों लिया है, जो मंत्री के खिलाफ “अनाप-शनाप बयानबाजी” कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब कांग्रेस और मंत्री समर्थक ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और यदि ऐसा सिलसिला जारी रहा तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

सुनील चौहान ने कहा कि बीजेपी की हाटी समिति और कुछ तथाकथित पत्रकारों को मंत्री का शिलाई दौरा और विकास कार्य रास नहीं आ रहे। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में क्षेत्र में ₹260 करोड़ से अधिक के विकास कार्य शुरू हुए हैं, जो विरोधियों को हजम नहीं हो रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट में लंबित मामले के बावजूद विपक्षी नेता और समर्थक जनता को भड़का रहे हैं और कभी-कभी न्यायालय की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाले बयान देते हैं।

चौहान ने यह भी कहा कि “सोशल मीडिया पर अगर इन्हें जवाब दिया जाए तो ये पुलिस धमकियों पर उतर आते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग आज हाटी के स्वयंभू प्रतिनिधि बन बैठे हैं, वही लोग पहले नौकरी करते समय हाटी का विरोध करते थे, जबकि असली योद्धाओं — जिनमें कई प्रोफेसर और नेता शामिल रहे — का नाम तक लेने से बचते हैं। मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने 1993 से इस मुद्दे को उठाया और स्वर्गीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ मिलकर केंद्र सरकार तक अपनी बात पहुंचाई। अंत में, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी और मंत्री को लगातार अपशब्द कहने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हाटी समिति को लेकर बीजेपी का एकतरफा श्रेय लेने का प्रयास अस्वीकार्य है।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.