शिमला जिले की ठियोग तहसील में चोरों ने घर में आग लगाकर उड़ाई हज़ारों की नकदी औऱ सोने के गहने
सबसे तेज खबर/
शिमला जिले की ठियोग तहसील के गांव जगोड़ा में चोरों ने एक बंद मकान की ऊपरी मंजिल से नकदी, सोने के गहने औऱ अन्य सामान चुराने के बाद चोरों ने घर को आग लगा दी और फरार हो गए। आग बुझाने के बाद सामने आया कि घर से 65 हज़ार की नकदी, सोने के गहने और इनवर्टर चोरी हो गया है। मकान मालिक जय चंद पुत्र स्वर्गीय उडिया राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुधवार को किसी काम से शिमला गए हुए थे और इस दौरान घर बंद था। उसी समय मकान की ऊपरी मंजिल में आग भड़क उठी। हैरानी की बात यह रही कि आग लगने के वक्त कमरा अंदर से लॉक था, जबकि घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
