रा. व. मा. वि. नौहराधार के छात्रों ने मंडी जिले के सिराज क्षेत्र में आपदा पीड़ितों को पॉकेट मनी से भेजी 5215 की राशि

सबसे तेज खबर /

मंडी जिला के सिराज क्षेत्र में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा ने कई लोगों को बेघर कर दिया। जहां इस कठिन समय में सरकार, सामाजिक संस्थाएं, और राजनीतिक दल मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार के विद्यार्थियों ने एक संवेदनशील और अनुकरणीय पहल की है। विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान, अनुष्का, रिधिमा, समृद्धि, सुनिधि, ऋषभ, सुजल, विनय और नीलाक्ष ने अपनी पॉकेट मनी से कुल ₹5215 की राशि एकत्र की, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष 2025 में ऑनलाइन माध्यम से भेजा।

भले ही यह राशि आपदा की भयावहता के सामने छोटी हो, लेकिन यह बड़ी सोच और संवेदनशीलता का प्रतीक है। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान, संरक्षक जोगेंद्र चौहान, और हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास विद्यार्थियों में परोपकार, समाज सेवा, राष्ट्र सेवा और मानवता जैसे मूल्यों का विकास करते हैं, जो भविष्य में एक सशक्त और संवेदनशील समाज की नींव रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में करीब 10 लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यदि हर विद्यार्थी केवल ₹10 का योगदान भी करे, तो यह राशि ₹1 करोड़ से अधिक हो सकती है, जो आपदा पीड़ित विद्यार्थियों की शैक्षणिक सामग्री, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और खेल उपकरणों की व्यवस्था के लिए पर्याप्त होगी।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.