हिमाचल प्रदेश में 14 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी…

सबसे तेज खबर/शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आगामी दिनों में भी भारी बारिश से रात मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते मौसम विभाग के अंदर शिमला में प्रदेश में 17 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। आगामी दिनों में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीती रात को भी प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालक के केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूस्खलन व अपने करणों से एक नेशनल हाईवे समेत 223 सड़के यातायात के लिए बंद है, 815 पेयजल योजना में प्रभावित हुई है।

मंडी जिले में सबसे ज्यादा जाकर देखने को मिल रहा है ।जहां पर एक नेशनल हाईवे इसमें 166 के 143 ट्रांसफॉर्म और 204 पेयजल योजना बंद है। कांगड़ा जिले में भी 603 पेयजल योजना टप पड़ी है। बारिश के चलते हैं प्रदेश में जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।शिमला को आसपास के क्षेत्र में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, आगामी 24 घंटे में मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावना बनी हुई है।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.