सबसे तेज खबर/शिमला

मानसून के दौरान आपदा और लैंडस्लाइड की घटना पर एचपीयू करेगा स्टडीआपदा प्रबंधन में आ रही चुनौतियों पर होगी रिसर्च

प्रदेश में लगातार हर साल हो रहे आपदा और लैंडस्लाइड की घटना आखिरी क्यों हो रही है, इस पर एचपीयू स्टडी करेगा। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केंद्र स्थापित करने को मंजूरी मिल गई है। इस बात की रिसर्च होगी आखिरी हिमाचल प्रदेश में लगातार आपदा से संबंधित इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही है। आपदा प्रबंधन में आ रही चुनौतियों शहरीकरण जलवायु परिवर्तन और आपदा जो की न्यूनीकरण के साधनों की आने वाले आने वाली चुनौतियों पर सर्च होगा। ताकि निकट भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान बचाया जा सके।

एचपीयू में आपदा प्रबंधन संस्थान खुलने से आपदा प्रबंधन की नई दिशा को मजबूती मिलेगी, इसकी सहायता से न केवल प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जान माल के नुकसान को कम किया जाएगा ,खेती-बाड़ी और बागवानों को बचाने भी मदद मिलेगी। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के जियोग्राफी विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हो कहा नेचुरल ड्रेन सिस्टम पर घर बनाने के कारण कारण नुकसान हो रहा है, क्योंकि पानी अपना रास्ता नहीं छोड़ता है, वह वहीं से ही बहने लगता है जहां से उसका स्थान है।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.