देश के ऐतिहासिक आलू अनुसंधान केंद्र शिमला कुफरी इकाई में आलू की क्रॉसिंग ब्रीडिंग देखकर उड़ीसा के किसान हुए हैरान…
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने रखे अपने विचार..
सबसे तेज खबर/शिमला
केंद्रीय आलू अनुसंधान, शिमला में दो दिवसीय आलू की उन्नत खेती विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उड़ीसा से आए किसानों ने भाग लिया, प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम के तहत उड़ीसा के किसानों को आलू अनुसंधान कुफरी भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान आलू अनुसंधान कुफरी इकाई के वैज्ञानिक डॉ अश्वनी शर्मा ने उड़ीसा से आई किसानों को उन्नत किस्म के बारे में बताया।

किसानों ने आलू की ब्रीडिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। अंत में प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ बजेश सिंह ने आलू का मूल्यवर्धन, कटाई के बाद प्रबंधन, आलू प्रसंस्करण इत्यादि पर प्रकाश डाला, और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष पर संस्थान के सभी वैज्ञानिक अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
