गुरु पूर्णिमा पर मातृ-पितृ पूजन कर छात्रों ने दिखाई संस्कारों की मिसाल…
सबसे तेज खबर/ पांवटा साहिब
राजकीय उच्च विद्यालय डांडा पागर में आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मातृ-पितृ पूजन दिवस श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाया गया। यह जानकारी विद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता श्री दिनेश कुमार भार्गव ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर संस्कार, समर्पण, स्वाभिमान और सेवा जैसे मानवीय मूल्यों को जागृत करना है, जिससे वे एक सशक्त और सुसंस्कृत समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भावपूर्वक अपने माता-पिता का पूजन कर उनके प्रति आदर और कृतज्ञता प्रकट की। इस आयोजन से छात्रों को पारिवारिक और सांस्कृतिक मूल्यों की गहराई को समझने का अवसर मिला। विद्यालय परिवार ने इस पुनीत अवसर पर विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा और पारिवारिक संस्कारों की महत्ता समझाते हुए इसे प्रत्येक वर्ष मनाने का संकल्प लिया।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
