सिरमौर में शिक्षक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, POCSO के तहत गिरफ्तार…
सबसे तेज खबर/नाहन
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक पर सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब 7 जुलाई, 2025 को पीड़िता की माँ ने महिला पुलिस थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 21 जून को तब घटी जब योग सत्र के दौरान आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ कथित तौर पर अनुचित हरकत की। इतना ही नहीं, छात्रा द्वारा किसी को बताने पर स्कूल से नाम काटने की धमकी भी दी गई थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74, 351(2) तथा POCSO अधिनियम की धारा 10 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को 8 जुलाई को गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे 22 जुलाई, 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच गहनता से जारी है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
