डिग्री कॉलेज में विद्यार्थी परिषद ने मनाया गया का स्थापना दिवस..53 यूनिट रक्तदान कर युवाओं ने दिखाई समाजसेवा की मिसाल..

सबसे तेज खबर/पांवटा साहिब,

श्री गुरुगोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एबीवीपी की पांवटा साहिब इकाई द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व इकाई मंत्री शिवानी चौहान ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विश्वजीत बंसल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री नैंसी अटल और कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश ठाकुर उपस्थित रहे। प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्यरत एक प्रभावशाली मंच है।

Oplus_131072

यह संगठन छात्र हितों, सामाजिक जागरूकता और सेवा कार्यों को समर्पित है।” उन्होंने युवाओं से संगठन से जुड़कर समाज व राष्ट्र के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होगा। स्थानीय चिकित्सकों की टीम ने शिविर में पूर्ण समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन स्वयं इकाई मंत्री शिवानी चौहान ने किया और उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों व सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह आयोजन ABVP की सक्रियता और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर सामने आया।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.