युवा पीढ़ी की बर्बादी रोकने के लिए सोशल मीडिया की अश्लीलता पर पूर्णतः रोक लगाएं भारत सरकार

सबसे तेज खबर/

जिस प्रकार आधुनिकता की चाहा मे आज की युवा पीढ़ी मानों जैसे अंधी होती जा रही है, और जिस प्रकार सोशल मीडिया पर चन्द पैसों की लालसा मे युवा पीढ़ी को आकर्षित करने और बर्बाद करने के लिए अश्लीलता परोसने का काम किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय और खेदजनक परिस्थितियों को दर्शाता है, जानकारी अनुसार जब से भारत वर्ष में फोर जी और फाईबजी नेटवर्क की सुविधा जनता को उपलब्ध हुईं हैं तब से आम लोगों और खासकर युवा पीढ़ी को जहां एक और देश विदेश की जानकारी और अनेकों प्रकार की सुविधाएं घर द्वार मिल पा रही है परन्तु वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ी चुनौती और समस्या अगर वर्तमान में देखने एवं सुनने को मिलती हैं तो वह है कि सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से अनेतिक कार्यों और विभिन्न घटनाओं को अंजाम देती युवा पीढ़ी।

जिसमें कि सभ्य समाज का मानो एक सपना सा रह गया हो, वर्तमान में सोशल मीडिया जिसमें जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, युटयूब, इत्यादि अनेकों प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिस प्रकार अश्लीलता परोसने का प्रयास किया जा रहा है जिसके दुष्परिणाम हम आपके सामने है। ऐसी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए कहीं न कहीं सामाजिक रूप से हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि भारत सरकार से निवेदन और आग्रह किया जाएं कि इन तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अश्लीलता जैसी साइट्स को तुरंत प्रभाव से हमेशा के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में युवा पीढ़ी को कहीं न कहीं अश्लीलता जैसे दुष्प्रभाव एवं बर्बादी से दूर रखा जाए।

जिस गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए भारत की सर्वोच्च न्यायालय ने भी प्रतिबंधित करने का सुझाव भारत सरकार को दिया है परन्तु अभी तक कोई सकारात्मक कदम और परिवर्तन देखने एवं सुनने को नहीं मिल रहा है,क्योंकि देश-भर में विभिन्न समस्याओं में से एक अगर कोई ज्वलंत समस्या देखने एवं सुनने को मिलती हैं तो वह सोशल मीडिया में बढ़ती अश्लीलता जिसको प्रतिबन्ध करने की परम आवश्यकता है। जैसा कि हम सभी को मालूम है कि सोशल मीडिया में उपलब्ध हो रही इस प्रकार की अनैतिक सामग्री से वर्तमान की युवा पीढ़ी अपनी उर्जा अपने बेहतर भविष्य की और कम और इस प्रकार के अनैतिक कार्यों में अधिक लगातीं नज़र आ रही है जिनके दुष्परिणामों से अनेकों प्रकार की वारदातें और गंभीर घटनाएं समाज में आएं दिन देखने एवं सुनने को मिल रही है, जबकि यही युवा पीढ़ी अगर कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करतीं हैं तो निसंदेह युवाओं का बेहतर भविष्य बनता है।

आज स्थिति यह बन गई है कि फ़ोन को परिवार के साथ देखना भी एक बड़ी समस्या बन चुकी है अर्थात किसी भी क्षेत्र की जानकारी एवं जागरूकता अगर हम इन्टरनेट पर देखने का प्रयास करें तो साईडस खोलने से पहले अनैको प्रकार की अश्लीलता देखने एवं सुनने को मिलती हैं जिसके कारण बच्चों और युवा पीढ़ी पर इसके दुष्प्रभाव देखने मिल रहें हैं तो वहीं जिस प्रकार की आज के युवा पीढ़ी की खुली सोच और सभ्यता को जैसे भूलती जा रही हैं जिस संस्कृति एवं सभ्यता के लिए देव भूमि हिमाचल प्रदेश और देश को जाना जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार और संबंधित मंत्रालय से निवेदन और जनहित में आग्रह रहेगा कि तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया और इन्टरनेट से अश्लीलता भरें सभी प्रकार की साईडस को बन्द किया जाएं ताकि भविष्य में युवाओं का भविष्य कहीं न कहीं बर्बाद होने से बच सके, और अपनी संस्कृति और परम्पराओं की शिक्षा दी जाएं ताकि युवा पीढ़ी कहीं न कहीं अपनी विरासतों और अनमोल धरोहरों से अनजान न रहे और इस प्रकार की अश्लीलता से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक और बेहतर भविष्य की और लगाने का प्रयास करें।

ऐसी अपेक्षा युवा पीढ़ी और देश का भविष्य युवा से करते हैं। इस प्रकार हम सभी को अपने अपने स्तर पर इस गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए भारत सरकार को पत्र के माध्यम से या फिर मिडिया बन्धुओं के माध्यम से बार बार अपनी बात को आसानी से पहुंचाया जा सकता है अगर हम संगठित और जनहित की ऐसी अनेकों समस्याओं का पूरजोर विरोध और सरकार प्रशासन तक आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.