सबसे तेज़ खबर/नाहन
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग (MPCN) नाहन की वर्ष 2019–2023 बैच की चार छात्राओं ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों AIIMS दिल्ली और AIIMS बठिंडा में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र और संस्थान का नाम रोशन किया है।चयनित छात्राओं में प्रीति शर्मा (पिता: स्व. रघुबीर शर्मा), शालिनी ठाकुर (पिता: शिवराज ठाकुर), साक्षी (पिता: जगमोहन सिंह) और उजमा (पिता: दिलशाद ख़ान) शामिल हैं। इन छात्राओं की यह उपलब्धि उनके कड़े परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है, और यह पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, “हम केवल नर्स नहीं, बल्कि करुणा और सेवा के भाव से युक्त नेतृत्व तैयार कर रहे हैं। वहीं जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने कहा कि MPCN हर छात्रा को संपूर्ण शैक्षणिक यात्रा के दौरान व्यावहारिक अनुभव, ज्ञान और नैतिक मूल्यों से संपन्न बनाता है। कॉलेज की प्राचार्या मैडम रिजी गीवरघीस ने इस अवसर पर कहा, “AIIMS जैसे संस्थानों में हमारी छात्राओं का चयन हमारी शिक्षा की गुणवत्ता और संस्थागत मूल्यों की प्रतिध्वनि है। कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और समस्त स्टाफ ने चारों छात्राओं को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। यह सफलता माता पद्मावती कॉलेज की समर्पित शिक्षण प्रणाली, छात्राओं की मेहनत और निरंतर प्रयासों का नतीजा है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
