आपदा मे राजनीति से ऊपर उठकर पक्ष-विपक्ष और आमजन को निभानी चाहिए अहम् भूमिका:- हेमराज राणा

सबसे तेज खबर/

पांवटा साहिब जिस प्रकार हाल ही में देव भूमि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से आपदा ने कहर बरपाया है उस द्रष्टि से हिमाचल प्रदेश की सरकार,विपक्ष और जनता को आपदा प्रभावितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी किसी न किसी रूप से यथासंभव सहयोग करने की आवश्यकता है ताकि कम से कम जान माल का नुक़सान हो, तो वहीं सरकार, प्रशासन के आदेशानुसार और सामाजिक रूप से भी निवेदन किया गया है कि कोई भी व्यक्ति बेवजह सफ़र करने से परहेज़ करें ताकि किसी मुसीबत और हादसे के शिकार न हो ऐसा निवेदन और सुझाव जनहित में जारी किया गया है तो वहीं हम सभी युवाओं और समाज का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम अपने सम्बन्धित क्षेत्र में आई आपदा से निजात पाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ हर संभव सहायता करने में अपनी अहम् भूमिका निभाएं, क्योंकि पहाड़ी प्रदेशों में हर वर्ष अमूमन इस प्रकार की अप्रिय घटनाएं देखने एवं सुनने को मिलती हैं जिन आपदाओं ने देव भूमि हिमाचल प्रदेश को भी दशकों से वर्तमान तक अनेकों गहरे जख्म दिए हैं।

जिन जख्मों को हिमाचल कदाचित कभी भूल नहीं सकता है, जिस प्रकार बीते वर्ष देव भूमि हिमाचल प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों में आपदा आने से अनेकों घरों के चिराग बुझ गए और प्रभावित क्षेत्रों का जैसे नामोनिशान मिट गया, इसी परिप्रेक्ष्य में आज हम आप सभी तक ऐसे गंभीर और चिंतनीय विषय पर चर्चा एवं आत्मचिंतन करने का प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल प्रदेश की सरकार, विपक्ष और समस्त समाज से निवेदन करते हैं कि हम दुःख की इस घड़ी में राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बजाए मिलकर आपदा प्रभावितों की सहायता करने का प्रयास करें और साथ ही हम बैवजह सफर करने से परहेज़ करें ताकि किसी मुसीबत का शिकार न हो। साथ ही हमें जिला प्रशासन गाईडलाइन के आदेशों का भी समय समय पर पालन करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति मुसीबत का शिकार न बने। जिस प्रकार हाल ही में जिला मण्डी, हमीरपुर इत्यादि में आपदा ने कहर बरपाया है और अभी तक नौ लोग लापता बताएं जा रहें हैं और विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश में जिला मंडी, हमीरपुर इत्यादि अनेकों क्षेत्रों में आपदा का मंजर देखने एवं सुनने को मिल रहा वह बहुत ही भयावह और गंभीर स्थिति को दर्शाता है।

वहीं आपदा प्रबंधन के साथ हम सभी को भी सतर्क और अहम् भूमिका निभानी चाहिए ताकि भविष्य में हम इन्सानियत के नाते किसी न किसी रूप से सहायक बन पाएं क्योंकि भविष्य में आपदा जैसी मुसीबत किसी पर भी कभी भी आ सकती है,जिस प्रकार आज इन परिवारों पर आपदा आई है हो सकता है कि कल हम आपके परिवार और जीवन में भी इस प्रकार की समस्याओं और चुनौतियां से जुझना पड़े इसलिए हम सभी को जनहित और प्रदेश हित में आपदा जैसी मुसिबतो का सामना मिलकर और प्रशासन के आदेशानुसार करने का प्रयास किया जाना चाहिए।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.