सबसे तेज़ खबर /शिलाई (नीलम ठाकुर )
राजकीय महाविद्यालय शिलाई में आज Old Students Association (OSA) का जनरल हाउस बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप ने की। इस अवसर पर कॉलेज के लगभग 40 पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और OSA के भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. रीना शर्मा के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने OSA की गतिविधियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बैठक का मुख्य आकर्षण OSA की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन रहा। नवगठित कार्यकारिणी में प्रधान पद की जिमेदारी विवेक तोमर को तो उप-प्रधान: मनोज शर्मा,सचिव: प्रो. रामलाल ठाकुर,सह-सचिव: अमित,कोषाध्यक्ष: कपिल शर्मा,लेखा परीक्षक: राजेन्द्र सिंह,मीडिया प्रभारी: प्रो. रीना शर्मा को मिली है। इसके अतिरिक्त, सलाहकार मंडल में राहुल चौहान, किशन तोमर, संदीप शर्मा और अमित तोमर को शामिल किया गया। प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन का आह्वान किया। OSA संयोजक प्रो. विद्या वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जताई।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



