सबसे तेज़ खबर /पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश के युवा वेटलिफ्टर लक्ष्य आलूवालिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और प्रदेश का नाम रोशन किया है। थाईलैंड में 27 से 28 जून तक आयोजित ओपन कैटेगरी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 21 वर्षीय लक्ष्य ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 116 किलो वजन वाले लक्ष्य पिछले चार वर्षों से आरवी फिटनेस जिम में कठोर प्रशिक्षण कर रहे हैं और अब तक राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 17 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और निरंतरता को दिया। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अपने शरीर को मेंटेन करने के लिए नियमित वर्कआउट और संतुलित डाइट की आवश्यकता होती है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गौरव की बात रही। मगर उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि सरकार की ओर से वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों और खिलाड़ियों को कोई प्रोत्साहन या मदद नहीं मिल पा रही है। लक्ष्य ने कहा कि उनका अगला सपना ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।

वहीं, फिटनेस ट्रेनर रोहित वत्स ने भी सरकार से सभी खेलों को समान महत्व देने की अपील की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल तब टूटता है जब उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सरकार की ओर से सहयोग नहीं मिलता। रोहित वत्स स्वयं भी राष्ट्रीय स्तर पर वेटलिफ्टिंग में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्होंने मिस्टर हिमाचल, मिस्टर चंडीगढ़ और मिस्टर नॉर्थ इंडिया जैसे खिताब जीते हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी खेलों को समान महत्व दिया जाए ताकि देश के होनहार खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर भारत का परचम लहरा सकें।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.