सबसे तेज़ खबर/मंडी

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के भनवाड़ क्षेत्र में 25 जून को आदिशक्ति महाकाली कालका माता का भव्य जागरण धूमधाम से आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्तिभाव से सराबोर वातावरण ने आयोजन को विशेष बना दिया। इस जागरण में विशेष रूप से आमंत्रित गायक कलाकार मास्टर किशोर, जो जिला सोलन के दाड़लाघाट (अर्की) से पधारे थे, ने अपने सशक्त लोक गायन से समां बांध दिया। उन्होंने “माईये,” “पीतला दी बाल्टीये,” “नैना नैना लोक गला नादे,” “आज है जगराता,” “खेल गटिया दिया खेला हो,” और “अज कालका भवानी मेरे अंगना आई” जैसे लोकप्रिय भेंटों की प्रस्तुति दी। भक्ति रस से सराबोर इन भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण के आयोजन में स्थानीय ग्रामवासियों ने विशेष सहयोग दिया और माता रानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।


Discover more from सबसे तेज़ खबर

Subscribe to get the latest posts sent to your email.