सबसे तेज़ खबर /पांवटा साहिब
श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब में आज एक प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण क्षण तब आया जब माउंट एवरेस्ट विजेता एनसीसी कैडेट कृतिका शर्मा के सम्मान में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उन्हें उनकी असाधारण उपलब्धि – 18 मई 2025 को विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने – के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। हिमाचल प्रदेश की पहली एनसीसी कैडेट बनकर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली कृतिका ने न केवल अपने महाविद्यालय, एनसीसी और राज्य का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया। एनसीसी के इस ऐतिहासिक अभियान में यह माउंट एवरेस्ट पर तीसरी उपस्थिति रही। कृतिका की कठिन यात्रा अगस्त 2024 में आरंभ हुई, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण चरणों – रोपड़ में ट्रायल, दिल्ली में चयन, उत्तराखंड के माउंट आबी गामिन पर पर्वतारोहण अभ्यास और सियाचिन में कठोर विंटर कैंप – को सफलतापूर्वक पार करते हुए अंतिम 10 सदस्यीय टीम में स्थान बनाया। 9 मार्च को दिल्ली से रवाना होकर, उन्होंने 18 मई को एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की और 20 मई को सुरक्षित बेस कैंप लौटीं।
समारोह में प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने कृतिका को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया और उनके साहस व समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि कृतिका समस्त युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपाली भंडारी ने किया और एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी ने कृतिका के अभियान यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कृतिका के पिता भरत शर्मा और माता विद्या भारती शर्मा को भी विशेष रूप से मंच पर सम्मानित किया गया। कृतिका ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण के दौरान झेली गई शारीरिक व मानसिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए माउंट एवरेस्ट पर भारत का झंडा फहराने को अपने जीवन का स्वप्न बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी, अभिभावक संघ के सदस्य तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह का समापन एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर प्रो. संदीप शर्मा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल एक अद्वितीय उपलब्धि को सम्मानित करने का अवसर था, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि समर्पण, अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी युवा असंभव को संभव बना सकता है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
