सबसे तेज खबर / शिमला(हेमंत शर्मा)
देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख कर लिया है, और शिमला इस समय उनका सबसे पसंदीदा गंतव्य बन गया है। गर्मी के सीजन में शिमला में पर्यटकों की भारी आमद देखी जा रही है, जिससे होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटल, प्राइवेट होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे करीब-करीब फुल चल रहे हैं। इस समय शिमला में होटल ऑक्युपेंसी 90 फीसदी के करीब है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा के अनुसार, इस बार पर्यटकों की आमद में काफी वृद्धि हुई है और आगामी दिनों के लिए एडवांस बुकिंग भी अच्छी मात्रा में हो रही है।
पर्यटक शिमला के ठंडे और सुहावने मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। एचपीटीडीसी की सर्कुलर रोड स्थित लिफ्ट के माध्यम से पिछले दो दिनों में 22,000 से अधिक पर्यटक माल रोड पहुंचे हैं। होटल व्यवसायियों का कहना है कि यदि मौसम और ट्रैफिक कंडीशन्स अनुकूल रही, तो जुलाई के मध्य तक पर्यटकों की यही रौनक बनी रहेगी। इससे न केवल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
