सबसे तेज खबर/ नाहन
बीते वर्ष हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने जीवन और विकास की गति को बुरी तरह प्रभावित किया। इन संकटों के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य के लिए बड़ी राहत की घोषणा करते हुए ₹2006.40 करोड़ की सहायता राशि को मंजूरी दी है। यह राहत राशि ‘राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष’ (NDRF) से जारी की जाएगी, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने स्वीकृति दी है। यह फैसला हिमाचल के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने इस राहत पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार हर आपदा की घड़ी में हिमाचल के साथ खड़ी रही है।
उन्होंने बताया कि यह पैकेज केवल नुकसान की भरपाई नहीं करेगा, बल्कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे जैसे सड़कें, पुल और भवनों के पुनर्निर्माण तथा भविष्य की आपदाओं से निपटने की दिशा में भी मददगार साबित होगा। तोमर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार पूरे देश में सेवा, सुरक्षा और संवेदनशीलता की भावना से कार्य कर रही है, जिसके तहत इस वर्ष SDRF और NDRF के माध्यम से राज्यों को कुल ₹26,000 करोड़ से अधिक की सहायता दी गई है। हिमाचल को मिली यह राहत केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि एक बार फिर यह संदेश है कि केंद्र सरकार हर कठिनाई में प्रदेश के साथ मजबूती से खड़ी है।
Discover more from सबसे तेज़ खबर
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



